राजस्थान : ताकि नहीं रहे रीट परीक्षा में कोई चूक, कलक्टर-एसपी ने लिया तैयारियों का जाजया... - Nidar India

राजस्थान : ताकि नहीं रहे रीट परीक्षा में कोई चूक, कलक्टर-एसपी ने लिया तैयारियों का जाजया…

बीकानेरNidarindia.com रीट परीक्षा को लेकर प्रशासन पूरी तरह से हरकत में आ गया है। परीक्षा में किसी तरह की चूक नहीं हो इसके लिए सतर्कता बरती जा रही है।

रीट परीक्षा इसी माह में २२ और २३ जुलाई को प्रस्तावित है। यह जिले के 44 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी। जिले में 53 हजार 640 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा की तैयारियों को लेकर मंगलवार को जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल एवं पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने तैयारियों का जायजा लिया।

उन्होंने कोषालय में प्रश्न पत्रों की सुरक्षा और पॉलिटेक्निक कॉलेज में सामग्री संग्रहण व्यवस्था का निरीक्षण किया। जिला कलेक्टर ने कहा कि परीक्षा का आयोजन पूर्ण गंभीरता से किया जाए, इस व्यवस्था से जुड़े प्रत्येक कार्मिक कर्त्तव्यों का प्रभावी निर्वहन करें। उन्होंने यहां नियुक्त कार्मिकों से अब तक की तैयारी के बारे में जाना और टाइमलाइन के अनुरूप सभी कार्य सुनिश्चित करने को कहा।

सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद…

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि परीक्षा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखी जाएगी। प्रत्येक केंद्र पर पर्याप्त संख्या में जाब्ता तैनात रहेगा। प्रत्येक कार्मिक की भूमिका महत्वपूर्ण जिला कलक्टर ने रविंद्र रंगमंच सभागार में आयोजित केंद्राधीक्षकों, केंद्र पर्यवेक्षकों और पेपर समन्वयकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में भागीदारी निभाई।

उन्होंने कहा कि परीक्षा के सफल संचालन की जिम्मेदारी प्रत्येक कार्मिक की है। इसे समझते हुए निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से परीक्षा आयोजित करवाई जाए। प्रशिक्षण के दौरान कार्मिक अपने अधिकार और दायित्वों को भलीभांति समझ लें और सुनिश्चित करें कि किसी प्रकार की शिथिलता नहीं रहे।

इतने केन्द्रों पर होगी…

अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) एवं परीक्षा समन्वयक पंकज शर्मा ने बताया कि जिले के 44 परीक्षा केंद्रों पर 23-24 जुलाई को रीट परीक्षा का आयोजन होगा। जिले में 53 हजार 640 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। मास्टर ट्रेनर रमेश ओझा व संदीप जैन ने परीक्षा आयोजन से जुड़े विभिन्न प्रावधानों के बारे में बताया। परीक्षा संचालन के सचिव एवं जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) सुरेंद्रसिंह भाटी ने नियमों की जानकारी दी। राजेंद्र खत्री ने व्यवस्थाओं और नियंत्रण कक्ष के बारे में बताया।

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *