बीकानेरNidarindia.com उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल पर चल रहे ‘आजादी की रेलगाड़ी और स्टेशन’ कार्यक्रम के तहत मंगलवार स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारजनों को सम्मानित किया गया।
मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभाकक्ष में हुए कार्यक्रम में मंडल रेल प्रबंधक राजीव श्रीवास्तव और आमंत्रित स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों ने स्वतंत्रता संग्राम की उनकी यादें साझा की।
मंडल रेल प्रबंधक ने उन्हें उचित सम्मान और सुविधा मुहैया कराने का आश्वासन दिया। सभी आमंत्रित व्यक्तियों को साभार स्वरूप स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। कायक्रम में मंडल रेल प्रबंधक के साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक ( इंफ्रा)एसएस चौहान, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी सुरेंद्र सिंह बारहट, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनिल रैना, मंडल के अधिकारी व कर्मचारी शामिल हुए।
Post Views: 49