बीकानेरNidarindia.comअपनी आजादी को, हम हरगिज मिटा सकते नहीं, सर कटा सकते हैं, लेकिन सर झुका सकते नहीं, हमने सदियों में, ये आजादी की नेमत पाई है…कहने को भले ही यह एक फिल्मी गीत की पंक्तियां है, लेकिन असल मायने में देशवासियों के दिलों देशभक्ति का जज्बा आज भी जगाती है।
इसी तरह के जज्बे को आमजन में कायम करने के उद्देश्य से इस बार रेलवे ने पहल की है। रेलवे की ओर से इसी कड़ी आजादी की ७५वीं वर्षगाठ पर देशभर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है, इसी क्रम में सोमवार से उत्तर पश्चिमी रेलवे की ओर से साप्ताहिक कार्यक्रम का आगाज बीकानेर मंडल में किया गया। बीकानेर रेलवे स्टेशन पर हुए कार्यक्रम में मंडल रेल प्रबंधक राजीव श्रीवास्तव ने स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन से ओत-प्रोत चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। यह प्रदर्शनी आमजन के लिए २३ जुलाई तक रहेगी। इसमें बीकानेर के स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को दर्शाया गया है।
इस मौके पर मंडल प्रबंधक ने स्वतंत्रता संग्राम में बलिदान देने वाले सेनानियों के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि हर देशवासी को आजादी के महत्व को समझाना चाहिए। कार्यक्रम में अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) एसएस चौहान, अपर मंडल रेल प्रबंधक (ऑपरेशंस) एनके शर्मा ने अमृत महोत्सव कार्यक्रम के उद्देश्यों पर विचार रखें। इस दौरान आजादी के रंग में रंगे गीतों से माहौल देशभक्ति मय हो गया। वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक अनिल रैना के अनुसार पूरे एक सप्ताह तक बीकानेर, हांसी और सिरसा स्टेशनों पर कई कार्यक्रम होंगे।
यह हुए शामिल…
वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी सुरेंद्र सिंह बारहठ, मंडल प्रबंधक जितेन्द्र शर्मा, मंडल सहायक संरक्षा आयुक्त घनश्याम मीणा, आरपीएफ थाना प्रभारी विनोद कुमार सहित रेलवे के अधिकारी और कार्मिक मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ।
यह कार्यक्रम होंगे…
इस सप्ताह के दौरान विभिन्न गतिविधियां होगी। इसमें स्वतंत्रता सेनानियों व उनके परिवार जनों को सम्मानित कर उनके अनुभवों को साझा करना, रेलवे स्टेशनों के परिसर एवं रेलवे कॉलोनी में पौधरोपण, चित्रकला प्रतियोगिता, स्कूलों में स्थानीय स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में विद्यार्थियों को अवगत कराना, रेलवे स्टेशनों पर एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन, हर घर तिरंगा का संदेश देना, देश भक्ति गानों का स्टेशनों पर बजाया जाना आदि शामिल है।