बीकानेरNidarindia.com मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार को सुबह 9:30 बजे जयपुर से हेलीकॉप्टर से रवाना होकर सुबह 11 बजे बीकानेर पहुंचेंगे। सीएम सुबह 11 बजे महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति का अनावरण, इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स एवं ऑडिटोरियम का लोकार्पण करेंगे।
साथ ही डॉ. करणी सिंह स्टेडियम के इंडोर मल्टीपरपज हॉल का शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री गहलोत शाम 4 बजे डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में शहरी पुनर्गठित जल प्रदाय योजना का शिलान्यास करेंगे।
तैयारियों में झौंकी ताकत…
प्रदेश के मुखिया के बीकानेर दौरे को देखते हुए एक तरफ जहां प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय है। सीएम के आगमन को लेकर तैयारियों को मूर्त रूप दिया जा रहा है। वहीं क्षतिग्रस्त सड़कों की सुध ली जा रही है। मुख्य समारोह स्थल एमजीएसयू और करणीसिंह स्टेडियम में तैयारियां का जायजा लिया जा रहा है।
शक्ति प्रदर्शन की तैयारी…
एक ओर प्रशासन मुस्तैदी के साथ तैयारी में जुटा है। तो दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी के मंत्री, पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी जोर-शोर से शक्ति प्रदर्शन की तैयारी कर रहे हैं। भीड़ एकत्रित करने के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया है। काबिना मंत्री ने गुरुवार को दूसरे दिन डागा चौक स्थित कार्यालय में कांग्रेस पार्षदों की बैठक ली। उन्होंने पार्षदों को वार्डों की जिमेवारी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री करोड़ों की सौगात से बीकानेर के विकास को पंख लगाएंगे इस से पहले भी सड़कों और स्कूलों के कार्य अस्पताल विस्तार के कार्य के अलावा सुविधाओं को बढ़ाने के कई कार्य इस सरकार में हुए है।
कल्ला ने कहा कि शुक्रवार को हमारे शहर में सरकार के मुखिया अशोक गहलोत आ रहे है, तो हम सबका यह फर्ज बनता है कि बीकानेर के हर गली मोहहलों से लोगों को करणीसिंह स्टेडियम में लेकर आना है, बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष कन्हैयालाल कल्ला, श्रीलाल व्यास, पूर्व न्यास अध्यक्ष मकसूद अहमद नेता प्रतिपक्ष चेतना चौधरी, पार्षद अंजना खत्री, मनोज विश्नोई, नंदलाल जावा,मनोज नायक, ब्लॉक अध्यक्ष आंनद सिंह सोढा, ब्लॉक अध्यक्ष रमजान अली कच्छावा, प्रफुल हटिला, सहजाद भुट्टा, यूनिस अली, शांतिलाल मोदी, शिवशंकर बिस्सा, दुर्गादास छंगाणी, जितेंद्र पंवार, मुजीबुर्रहमान कुरेशी, वसीम खिलजी, खुसबू पंवार, पारस मारू, वसीम फिरोज, निर्मला बलवेश चावरिया, किशन तंवर, विनोद कोचर, नितिन वत्सस सहित कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी मौजूद रहे।