बीकानेरNidarindia.com मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रस्तावित बीकानेर दौरे को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। बुधवार को शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय और डॉ. करणी सिंह स्टेडियम की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस दौरान जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल, पुलिस अधीक्षक योगेश यादव, महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के कुलपति विनोद कुमार सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) पंकज शर्मा, कुलसचिव यशपाल आहूजा, उप कुलसचिव डॉ. बि_ल बिस्सा आदि मौजूद रहे।
महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय में डॉ. कल्ला ने हैलीपेड, ऑडिटोरियम, इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स और अहिंसा पार्क का मुआयना किया। उन्होंने सभी इंतजाम माकूल रखने के निर्देश दिए। उन्होंने डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में पुर्नगठित शहरी जल योजना शिलान्यास समारोह की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने बैठक, निकासी, पेयजल और प्रवेश सहित विभिन्न व्यवस्थाओं को देखा।