बीकानेरNidarindia.com जिले में कोरोना लगातार अपने पांव फैला रहा है। मरीज की संख्या में इजाफा हो रहा है। सीएमएचओ डॉ.बीएल मीणा के अनुसार आज सुबह की रिपोर्ट में 25 नए मरीज सामने आए हैं।
इसमें मुख्य तौर पर चाणक्य नगर, वार्ड-पांचू, नोखा, गोपेश्वर बस्ती, वार्ड-34 गंगाशहर, मुक्ताप्रसाद नगर, पुरानी पीजी हॉस्टल, नोखड़ा कोलायत, शिवबाड़ी, खारी चारणान कोलायत, रानी बाजार,करणी नगर, डांडूसर, डूप्लेक्स कॉलोनी बीकानेर, लूणकनसर, जेएनवी, तिलक नगर आदि क्षेत्रों से आए हैं।
Post Views: 49