रेलवे : गोरखपुर-हिसार सुपरफास्ट ट्रेन का बठिण्डा तक विस्तार... - Nidar India

रेलवे : गोरखपुर-हिसार सुपरफास्ट ट्रेन का बठिण्डा तक विस्तार…

बीकानेरNidarindia.com यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने गोरखपुर-हिसार सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन का बठिण्डा स्टेशन तक विस्तार किया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार ट्रेन संख्या 12555, गोरखपुर-बठिण्डा गोरखधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन 14 जुलाई से गोरखपुर से प्रतिदिन ०४:35 बजे रवाना होकर 12:40 बजे बठिण्डा पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 12556, बठिण्डा-गोरखपुर गोरखधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन 14 जुलाई से बठिण्डा से प्रतिदिन दोपहर ०२:00 बजे रवाना होकर 09:45 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

नोट (1) उद्घाटन ट्रेन (ट्रेन संख्या 12556, बठिण्डा-गोरखपुर एक्सप्रेस) 14 जुलाई को सिरसा से प्रस्थान करेगी।
नोट (2) 14 जुलाई को उद्घाटन ट्रेन (ट्रेन संख्या 12556, बठिण्डा-गोरखपुर एक्सप्रेस) सिरसा से प्रस्थान करने के कारण ट्रेन संख्या बठिण्डा-गोरखपुर एक्सप्रेस, बठिण्डा से सिरसा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

साथ ही इस ट्रेन के विस्तारित होने से ट्रेन संख्या 14729/14730, रेवाड़ी-फजिल्का-रेवाड़ी, ट्रेन संख्या 14732, बठिण्डा-दिल्ली, ट्रेन संख्या 14029, श्रीगंगानगर-दिल्ली, ट्रेन संख्या 04090, हिसार-नई दिल्ली के संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *