दिल्ली डेस्कNidarindia.com झारखंड के देवघर में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एयरपोर्ट का उद्घाटन किया।


इस मौके पर विपक्ष पर चुटकी लेते हुए पीएम ने कहा कि पहले पत्थर लटकता रहता था, फिर कई सरकारें आती-जाती तब जाकर योजना की क्रियान्विति होती। घोषणा पहले होती थी, फिर कुछ सरकारें के जाने के बाद पत्थर लगता था। लेकिन वो लटकता रहता था, फिर कोई सरकार आती, फिर वो ईंट लगती थी, कितनी सरकारें जाने के बाद वो योजना क्रियान्वित होती। देवघर कॉलेज ग्राउंड की सभा में बोलते हुए पीएम ने कहा कि अब ऐसा नहीं है, क्योंकि जिसका शिलान्यास करते हैं, उसका उद्घाटन भी हम करते हैं। पहले सिर्फ शिलान्यास होता था।
पीएम ने एयरपोर्ट और एम्स के साथ ही दर्जनभर योजनाओं को मूर्त रूप दिया। वहीं उन्होंने रोड शो भी किया।
शॅर्टकट की राजनीति…

पीएम ने कटाक्ष करते हुए कहा कि शॉर्टकट की राजनीति एक चुनौती बन गई है। जहां की राजनीति शॉर्टकट पर आधारित होती है, एक दिन उसका अंत शॉर्ट सर्किट की तरह होता है। पुरानी सरकारों पर चुटकी लेते हुए कहा कि आजादी के बाद सरकारों ने शॉर्टकट अपनाया था। आज उसी का खमियाजा देश को भुगतना पड़ रहा है। लेकिन जनता को ऐसे लोगों से सजग रहते हुए यह समझना होगा कि इस शार्टकट की राजनीति से देश तबाह होता है।
सुविधाओं में किया है विस्तार…
पीएम ने कहा कि आज काशी विश्वनाथ, अध्योध्या, बैद्यनाथ बाबाधाम में आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। दुनिया के लोग नई जगहें देखना चाहते हैं। जानना चाहते हैं। भारत अपनी विरासत को तेजी संरक्षित करें, यह उसका आज समय आ गया है।
पीएम ने बनारस का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि आज सरकार के प्रयासों का लाभ पूरे देश को मिल रहा है। उड़ान योजना के तहत बीते 5-6 साल में लगभग 70 नए स्थानों को एयरपोर्ट्स और वॉटर एयरोडोम्स के माध्यम से जोड़ा गया है। 400 से ज्यादा नए रूट्स पर आज सामान्य से सामान्य नागरिक को हवाई यात्रा की सुविधा मुहैया कराई जा रही है।


