

बीकानेरNidarindia.com श्रीमती सी.एम. मूंधड़ा मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट मुंबई की ओर से शनिवार को नापासर में पांच ऑटो टिपर गाडिय़ां भेंट की।
मुख्य ट्रस्टी भामाशाह कन्हैयालाल मूंधड़ा ने इस मौके पर कहा कि नापासर उनकी जन्भूमि है और यह सौभाग्य है कि नापासर से मिले संस्कार और अनुभव ही आज उन्हें इस योग्य बना पाए हैं कि नापासर कस्बे के लिए कुछ कर सके। सफाई अभियान को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से ही पांच ऑटो टिपर गाडिय़ां भेंट की।
गीता देवी बागड़ी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने पांचों गाडिय़ों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने ट्रस्ट की ओर से अपनी जन्मभूमि के लिए किए जा रहे समाजोपयोगी कार्यों की प्रशंसा की।
उन्होंने कहा कि बीकानेर के नागरिकों का यह कर्तव्य बनता है कि अपने आस पास गंदगी ना फैलने दें और कचरा संग्रहण गाडिय़ों में ही कचरा निस्तारण करें। ताकि पूरा बीकानेर जिला साफ-सफाई के क्षेत्र में पूरे भारत में एक मॉडल के रूप में पहचान बना सके। ट्रस्ट प्रतिनिधि द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बालिकाओं को उच्च शिक्षा देने के उद्देश्य से ट्रस्ट की ओर से बनाए गए गीता देवी बागड़ी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय भवन का अवलोकन करवाया।
मानवता के हित में है साथ ट्रस्ट की ओर से पूरे बीकानेर संभाग के रोगियों के हित में 450 बैड के मेडिसिन विंग का निर्माण भी करवाया जा रहा है। स्वच्छता प्रहरी संस्थान के मोहर सिंह यादव ने बताया कि ग्राम पंचायत नापासर व कस्बेवासियों के सहयोग से 1 सितंबर 2021 से नापासर कस्बे में सफाई कार्य करवाया जा रहा है जिसका मुख्य उद्देश्य नापासर को सफाई के क्षेत्र में मॉडल कस्बा बनाया जाए। श्रीमती सी.एम. मूंधड़ा मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट के देवकिशन मूंधड़ा, समाजसेवी दमालाल झंवर, दीनदयाल झंवर, सरपंच प्रतिनिधि रतिराम तावनिया, श्याम सुंदर करनानी, गणेश लाल नागल, उज्जवल मूंधड़ा, शैलेन्द्र यादव, संतोष आसोपा, गीता देवी बागड़ी स्कूल का स्टाफ शामिल हुआ।
