बीकानेरNidarindia.com बर्फानी बाबा अमरनाथ की यात्रा के दौरान बादल फटने से हुए हादसे में राजस्थान के श्रीगंगानगर के तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई है, वहीं कुछ के लापता होने की सूचना है।
जानकारी के अनुसार श्रीगंगानगर से आस्थावान लोगों का एक जत्था तीन जुलाई को रवाना हुआ था। इसमें शामिल एक दर्जन से ज्यादा लोग बाबा के जयकारे लगाते हुए दर्शन के लिए निकले थे। लेकिन शुक्रवार शाम को अचानक से बादल फटा तो बड़ी संख्या में लोग बह गए। इसमें श्रीगंगानगर में यातायात थाने के पूर्व प्रभारी रहे सुशील खत्री और उनके रिश्तेदार मोहनलाल वधवा, उनकी पत्नी सुनीता वधवा इस हादसे में हताहत हो गए हैं।
बताया जा रहा है कि खत्री बीते दिनों पुलिस की नौकरी से सेवानिवृत्त हुए थे और पत्नी और बेटे के साथ यात्रा पर निकले थे। बताया जा रहा है कि खत्री ने जल सैलाब में बहते लोगों को बचाने के भरसक प्रयास किए और अपनी जान तक की परवाह नहीं कर अपना फर्ज निभाया।
इसी दौरान वो खुद बह गए। खत्री अमरनाथ गुफा के पास टैंट में ठहरे हुए थे। बताया जा रहा है कि वो मूलरूप से बीकानेर के रहने वाले थे।