राजस्थान : मुनि जितेन्द्र कुमार का हुआ चातुर्मास के लिए प्रवेश, भक्तिमय हुआ वातावरण, गूंजे जयकारे... - Nidar India

राजस्थान : मुनि जितेन्द्र कुमार का हुआ चातुर्मास के लिए प्रवेश, भक्तिमय हुआ वातावरण, गूंजे जयकारे…

बीकानेर Nidarindia.com युुगप्रधान आचार्य महाश्रमण के शिष्य मुनि जितेंद्र कुमार का शनिवार को गंगाशहर स्थित तेरापंथ भवन में शोभायात्रा के साथ प्रवेश हुआ। इस मौके पर जयकारों की गूंज से माहौल भक्तिमय हो गया। इससे पूर्व सुबह 08:11 पर आचार्य तुलसी समाधि स्थल नैतिकता का शक्तिपीठ पर कुछ क्षण ध्यान करने के बाद मुनियों ने मंगल प्रस्थान किया।

जुलूस में सभी संघीय संस्थाओं के सदस्यों ने गणवेश में जयघोषों के साथ स्वागत किया। नैतिकता के शक्तिपीठ से शोभयात्रा हरिराम चौक, अणुव्रत मार्ग, करणानी मोहल्ला, चौरङिया चौक, जैन मंदिर होते हुए तेरापंथ भवन पहुंचा। जहां पर मुनि जितेंद्र कुमार एवं उनके सहवर्ती संतों ने तेरापंथ भवन में मंगल प्रवेश किया।

यहां विराजित मुनि शांतिकुमार आदि संतों ने उनकी आगवानी कर स्वागत किया। इस मौके पर मुनि शांतिकुमार ने कहा कि गुरुदेव ने हमारी भावना रख कर श्रावकों के निवेदन पर यहां गुरुकुलवास से संतों को भेजा है। गंगाशहरवासी सक्रियता के साथ चातुर्मास में भाग ले रहे है। यह चातुर्मास एक सफल, सिद्ध चातुर्मास बन सकेगा।

यह है सौभाग्य…

मुनि जितेंद्र कुमार ने कहा कि यह सौभाग्य की बात है की उन्हें आचार्य ने यहां चार संतों के साथ चातुर्मास करने भेजा है। बीते २५ साल में यह पहला चातुर्मास है जो गुरुदेव से अलग है। उस समय में आचार्य महाप्रज्ञ से इसी भूमि पर दीक्षित होने का मौका मिला था। इस रूप में गंगाशहर ही संयम की जन्मभूमि है। मुझे पूरा विश्वास है की गुरुदेव के आशीर्वाद से यहां के श्रावक समाज में नई जागृति आएगी और यह चातुर्मास एक सफलतम चातुर्मास होगा।

कार्यक्रम में शामिल नोखा विधायक बिहारीलाल विशनोई ने कहा की आज अत्यंत हर्ष की अनुभूति हो रही है। मुनि जितेंद्र कुमार की जन्मभूमि नोखा है उसी क्षेत्र से मैं जुड़ा हुआ हूं। चातुर्मास में आचार्य के संदेशों को मुनि आमजन तक पहुंचाएंगे। संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने भी स्वागत में विचार रखे।

मंगलाचरण कन्या मंडल ने किया। तेरापंथ सभा अध्यक्ष अमरचन्द सोनी, आचार्य तुलसी शांति प्रतिष्ठान अध्यक्ष महावीर रांका, तेरापंथ न्यास के ट्रस्टी जैन लूणकरण छाजेड़, तेयुप उपाध्यक्ष महावीर फलोदिया, महिला मंडल अध्यक्षा ममता रांका, अणुव्रत समिति मंत्री भंवरलाल सेठिया, किशोर मंडल संयोजक दीपेश बैद ने स्वागत में भावाभिव्यक्ति दी। संचालन सभा मंत्री रतन छलाणी ने किया।

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

बीकानेर थिएटर फेस्टिवल : “ताजमहल का टेंडर” ने व्यवस्थाओं की खोली पोल, हास्य के साथ व्यंग्य के तड़के ने दर्शकों को गुदगुदाया, पांच दिवसीय फेस्टिवल का हुआ समापन, अंतिम दिन चार नाटकों का हुआ मंचन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *