बीकानेरNidarindia.com सीमा गृह रक्षा दल बीकानेर के कमांडेंट का पद गजेन्द्र सिंह संभालेंगे। हाल ही में निदेशालय गृह रक्षा राजस्थान में जारी हुई तबादला सूची में उनको बीकानेर लगाया गया है।
इससे पहले गजेन्द्र सिंह गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र जोधपुर में थे। गजेन्द्र सिंह आर्मी में मेजर भी रह चुके है। सरकार ने उन्हें फिर से यह जिम्मेवारी सौंपी है। सिंह के बीकानेर पदस्थापित होने पर बीकानेर जवानों ने उन्हे शुभामनाएं दी है।
Post Views: 59