बीकानेर Nidarindia.comराजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से ग्राम विकास अधिकारी (मुख्य) सीधी भर्ती शनिवार को प्रात: 9:30 से 12:30 बजे तक जिले के 55 केन्द्रों पर आयोजित हुई।
इनमें 18 राजकीय और 37 अराजकीय परीक्षा केन्द्र थे। परीक्षा के लिए जिले में 18 हजार परीक्षार्थी पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 16 हजार 806 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 1 हजार 194 अनुपस्थित रहे। परीक्षा समन्वयक एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) पंकज शर्मा ने बताया कि कुल 93.37 प्रतिशत परीक्षार्थी उपस्थित हुए।
परीक्षा के लिए 12 उपसमन्वयक दलों का गठन किया गया। प्रत्येक दल में तीन-तीन कार्मिक थे। सभी राजकीय परीक्षा केन्द्रों पर एक-एक और अराजकीय परीक्षा केन्द्रों पर दो-दो राजपत्रित अधिकारी पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए। अराजकीय परीक्षा केन्द्रों पर 42 तथा राजकीय परीक्षा केन्द्रों पर 20 सहायक केन्द्राधीक्षक भी नियुक्त किए गए। सभी परीक्षा केन्द्रों की विडियोग्राफी करवाई गए। परीक्षा के लिए 12 उडऩ दस्ते गठित किए गए।