बीकानेरNidarindia.com महावीर इंटरनेशनल केंद्र के तत्वावधान में गुरुवार को नापासर के राजकीय अस्पताल के प्रसुति गृह में 101 बेबी किट का वितरण किया गया। नंदलाल सारड़ा की स्मृति में उनके पुत्र प्रवीण सारड़ा ने यह पहल की।
इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष जयचंदलाल डागा, संतोष बांठिया, प्रवीण मित्तल, हेमन्त कुमार सिंगी , संतोष जैन,वीर विजय बांठिया, प्रवीण सारड़ा, महेन्द जैन ने कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका निभाई। इस अवसर पर डॉक्टर पूनमचन्द बेनीवाल और उनके सहयोगी चिकित्सकर्मी शामिल हुए।
Post Views: 55