बीकानेरNidarindia.com कहते है जरुरतमंद की सहायता करना भी पुण्य का कार्य है। इसके लिए दृढ़ संकल्प की दरकार होती है। कई ऐसे विरले व्यक्तित्व होते है, जो अपनी खुशी दूसरों में खौज लेते है।
खासकर जब बात जन्मदिन की हो, तो हर कोई इस दिन को यादगार बनाने के लिए अपने पर स्तर प्रयास करते हैं, इसके लिए बड़ी राशि भी खर्च करते हैं, लेकिन बीकानेर के पार्षद मनोज बिश्नोई ने अपने खास दिन को अनूठे ढंग से मनाया है। बिश्नोई ने सामाजिक सरोकार निभाते हुए उदयपुर के कन्हैयालाल टेलर के परिजनों को 51 हजार रुपए की आर्थिक सहायता भेजी है। यही नहीं बिश्नोई ने आठवीं कक्षा में पढऩे वाल सीमा नायक नामक बालिका की पढ़ाई का एक साल का खर्च का जिम्मा भी उठाया है। कई झुग्गी झोपडिय़ों में पहुंचकर जरुरतमंद बच्चों को पाठय सामग्री वितरित की। इस मौके पर विश्नोई ने 51 क्विंटल चारा गौवंश के लिए गौशालाओं में दिया। इस दौरान उनके पुत्र शौर्य व परिजन भी मौजूद रहे।