राजनीति : महाराष्ट्र में शिंदे गुट के बने स्पीकर, नार्वेकर को मिले 164 मत... - Nidar India

राजनीति : महाराष्ट्र में शिंदे गुट के बने स्पीकर, नार्वेकर को मिले 164 मत…

दिल्ली डेस्कNidarindia.com महाराष्ट्र में चले रहे सियासी उटलफेर के बीच अब विधानसभा सभा में स्पीकर का चुनाव भी एकनाथ शिंदे गुट ने जीत लिया है।

उद्धव ठाकरे की सरकार को गिराने के बाद एकनाथ शिंदे ने विधानसभा में शक्ति परीक्षण का पहला पड़ाव अपने नाम कर लिया है। इस पद पर भाजपा के राहुल नार्वेकर विधानसभा के नए स्पीकर चुने गए हैं। नार्वेकर को 164 वोट, वहीं शिवसेना के राजन साल्वी को 107 वोट मिले।

विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद विपक्ष की मांग पर डिप्टी स्पीकर नरहरि जिरवाल ने विधायकों की गिनती शुरू कराई। विधानसभा में अभी 287 विधायक हैं और जीत के लिए 144 का चाहिए थे। बताया जा रहा है कि वोटिंग में सिर्फ 275 विधायकों ने भाग लिया।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *