आस्था : 'चले है बैठ रथ पर प्रभू जगन्नाथ, संग भ्राता बलराम... - Nidar India

आस्था : ‘चले है बैठ रथ पर प्रभू जगन्नाथ, संग भ्राता बलराम…

-गाजे-बाजे से निकली भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा, जयकारों की रही गूंज, रसिक शिरोमणि मंदिर में नौ दिन करेंगे विश्राम…

बीकानेरNidarindia.com ‘चले है बैठ रथ पर प्रभू जगन्नाथ, संग भ्राता बलराम, बनाते है सबके बिगड़े काम जो लेता है प्रेम से जो तेरा नाम…भजन की यह पंक्तियां शुक्रवार शाम को बीकानेर में साकार हो उठी। मौका था भगवान जगन्नाथ ही रथयात्रा का।

जेलरोड स्थित प्राचीन मंदिर से गाजे-बाजे के साथ भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा रवाना हुई तो चारों और जयकारें गूंज उठे। आस्थावान लोगों ने रथ यात्रा में भागीदारी निभाई। मंदिर से सजे-संवरे रथों में सवार भगवान जगन्नाथ, भ्राता बलराम और बहिन सुभद्रा के साथ गाजे-बाजे के साथ रवाना हुए। रथ यात्रा कोटगेट, केईएम रोड होते हुए रतनबिहारी पार्क स्थित रसिक शिरोमणि मंदिर पहुंची।

पुजारी पंडित देवकिशन पांडे ने बताया कि परम्परा के अनुसार अब नौ दिनों तक भगवान जगन्नाथ वहीं पर विश्राम करेंगे। इसके बाद नौ जुलाई को पुन: अपने निवास जेल रोड स्थित प्राचीन मंदिर में वापसी करेंगे। इससे पूर्व सुबह भगवान जगन्नाथ का पंचामृत से अभिषेक किया गया। खिचड़ी का भोग लगाया गया। शाम को शृंगार के बाद महाआरती हुई। फिर गाजे-बाजे से रथयात्रा को रवाना किया गया।

यह हुए शामिल…

रथ यात्रा की रवानगी पर उद्यमी शिवरतन अग्रवाल(फन्ना बाबू) ने नारियल फोड़ा। यात्रा में बड़ी संख्या में इस बार श्रद्धालुओं की भागीदारी रही। घनश्याम लखाणी ने बताया इस बार महिला दर्शनार्थी बड़ी संख्या में शामिल हुई। दर्शनार्थियों ने रथ की परिक्रमा कर दर्शन किए। इस मौके पर राजेंद्र डिडवानिया,रमेश अग्रवाल, पीयूष सिंघवी, सुरेंद्र पटवा, जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया, हीरालाल हर्ष, महेंद्र अग्रवाल, जेठानंद व्यास,गोकुल जोशी,जगमोहन जोशी सहित गणमान्य लोग शामिल हुए।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *