राजस्थान : बीकानेर के शैलेश माचरा का सुयश, भारतीय वन सेवा परीक्षा में हुआ चयन, हासिल किया १३ वां स्थान... - Nidar India

राजस्थान : बीकानेर के शैलेश माचरा का सुयश, भारतीय वन सेवा परीक्षा में हुआ चयन, हासिल किया १३ वां स्थान…

बीकानेरNidarindia.com भारतीय वन सेवा (आई.एफ.एस.) परीक्षा- 2021 में बीकानेर के शैलेश माचरा का चयन हुआ है। संघ लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित इस परीक्षा का आज अंतिम परिणाम घोषित किया गया था, इसमें कुल 108 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है, जिसमें कोठारी अस्पताल के समीप रहने वाले शैलेश माचरा का अखिल भारतीय स्तर पर 13 वें स्थान पर चयन किया गया है।

शैलेश के पिता सुभाष माचरा माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, बीकानेर में सहायक निदेशक के पद पर कार्यरत हैं। शैलेश का विगत वर्ष संघ लोक सेवा आयोग की ओर से भू-गर्भ वैज्ञानिक के पद पर चयन हुआ था। शैलेश की प्रारम्भिक शिक्षा बीकानेर स्थित बीबीएस और सैंट विवेकानंद स्कूल में हुई है। आईआईटी दिल्ली से बीटैक (मैकेनिकल) की डिग्री प्राप्त की। प्रतिभावान विद्यार्थी शैलेश माचरा ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की सीएसआईआर-एनईटी परीक्षा जून-2020 में कैमिकल साइंस विषय में अखिल भारतीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया था ।

शैलेश के दादाजी डॉ. मोहन लाल माचरा, सामाजिक क्षेत्र में ख्यात नाम हैं। डॉ. माचरा बीकानेर संभाग में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों के शैक्षणिक उन्नयन के लिए कार्यरत अग्रणी संस्था किसान छात्रावास ट्रस्ट के आजीवन ट्रस्टी हैं। शैलेश ने अपनी सफलता का श्रेय अपने दादा के आदर्शों और उनसे मिले संस्कारों को दिया है।शैलेश की सफलता से उसके गांव अमरसर और बीकानेर में परिवार जनों में खुशी का माहौल है।

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *