बीकानेरNidarindia.com उत्तर पश्चिमी रेलवे मंडल में दुर्घटना के दौरान सतर्कता दिखाने वाले लोको पायलटों का मंडल रेल प्रबंधक राजीव श्रीवास्तव ने सम्मान किया।
जानकारी के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल के हिसार-चडौद रेल खंड पर 14 जून को मालगाड़ी संचालन के दौरान लोको पायलट नौशाद अली और सहायक लोको पायलट लोकपाल सिंह ने देखा कि एक मोटरसाइकिल सवार मोटरसाइकिल के साथ रेलवे ट्रैक के बीचों बीच फंसा हुआ है और निकलने की कोशिश कर रहा है। लोको पायलट और सहायक लोको पायलट ने तुरंत एक्शन लेते हुए गाड़ी में इमरजेंसी ब्रेक लगाई और गाड़ी लगभग 50 मीटर पहले खड़ी हो गई।
जिसके कारण होने वाली संभावित दुर्घटना को टाल गई। जान माल के होने वाले नुकसान को बचाया जा सका। मंडल रेल प्रबंधक राजीव श्रीवास्तव ने सोमवार को मंडल कार्यालय में नौशाद अली और लोकपाल सिंह को उनके इस प्रशंसनीय कार्य के लिए नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।