बीकानेरNidarindia.com रेल यात्रियों की सुविधा को देखते हुए उत्तर पश्चिमी रेलवे श्रीगंगानगर-सूरतगढ़ और श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ के बीच में दो स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार ट्रेन संख्या 04773, श्रीगंगानगर-सूरतगढ़ प्रतिदिन स्पेशल 01 जुलाई से श्रीगंगानगर से प्रतिदिन शाम ०७:२५ बजे रवाना होकर रात १०:३५ बजे सूरतगढ़ पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 04774, सूरतगढ़-श्रीगंगानगर प्रतिदिन स्पेशल 02 जुलाई से सूरतगढ़ से प्रतिदिन 01:15 बजे रवाना होकर 04:00 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी। इस ट्रेन में 09 द्वितीय साधारण श्रेणी व 02 गार्ड कोच सहित कुल 11 कोच होंगे।
गंगानगर-हनुमानगढ़ एक से…
ट्रेन संख्या 04770, श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ प्रतिदिन स्पेशल 01 जुलाई से श्रीगंगानगर से प्रतिदिन शाम ०४:२५ बजे रवाना होकर शाम 06:०० बजे हनुमानगढ़ पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 04767, हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर प्रतिदिन स्पेशल 02 जुलाई से हनुमानगढ़ से प्रतिदिन ०२:२५ बजे रवाना होकर 03:55 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी। इस ट्रेन में 09 द्वितीय साधारण श्रेणी व 02 गार्ड कोच सहित कुल 11 कोच होंगे।