बीकानेरNidarindia.com सार्दुल फुटबॉल अकादमी मैदान पर समर कैंप आयोजित किया गया। इसमें रविवार को खिलाडिय़ों की तकनीक सुधार के साथ फिटनेस सेशन हुआ।
मोहता चौक स्थित जिम जंक्शन के निर्देशक हेमंत सेवग के निर्देशन में आयोजित इस सत्र में अकादमी के खिलाडिय़ों की फिटनेस को और अधिक प्रभावी करने के लिए अलग- अलग वर्क आउट कराया गया। खेल सुधार के लिए दैनिक व्यायाम और योग करने का सुझाव भी दिया गया।
अकादमी प्रबंधक भैरूरतन ओझा ने बताया की सार्दुल फुटबॉल अकादमी खिलाडिय़ों और फुटबॉल के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। इस मौके पर राजा बोहरा, अरुण कल्ला, गोविंद स्वामी, गौतम ओझा, कुणाल गोयल, यश राजपुरोहित, हर्षित, मानवेंद्र, कृष, हर्ष, कृष्णा, आवेश, हर्ष राठौड़, धर्मवीर, राज सहित खिलाड़ी मौजूद रहे।
Post Views: 117