बीकानेरNidarindia.com नवरीति ग्रुप की ओर से आज शाम 7:00 बजे गंगाशहर रोड स्थित टीएम ऑडिटोरियम में संगीमय रामायण का मंचन किया जाएगा। वाल्मीकि रामायण पर आधारित लिखित लघु नाटक ‘संगीतबद्ध रामायण” का मंचन किया जाएगा।
नाटक के प्रचार प्रभारी अमित सोनी ने बताया कि इसकी विशेषता यह है कि समस्त किरदार बाल कलाकार ही निभाएंगे। निर्देशक डॉ.राशि शर्मा ने बताया कि नाटक में मुख्य भूमिका दक्ष पूनिया, अयाना शर्मा, अर्श अरोड़ा, सुगम दुग्गल और अलीशा अरोड़ा की है। वहीं सहायक कलाकार की भूमिका में अपर्णा कुदेशिया, प्रभजोत कौर,रिद्धि पारीक, वासु सांखला, दिलिशा अरोड़ा, शुभी शर्मा, अनाया खत्री, समर्थ शर्मा निभाएंगे।
मंच पर प्रकाश एवं संगीत प्रभाव में बीकानेर के रंगकर्मी भरत राजपुरोहित और आमिर हुसैन, रूप सज्जा और मंच सज्जा डॉ.राशि शर्मा का होगा। सूत्रधार के रूप में बीकानेर के रंगकर्मी मयूर घई भागीदारी निभाएंगे।