बीकानेरNidarindia.com जिला प्रशासन की ओर से सार्दुल स्कूल में आयोजित नृत्य की निशुल्क कार्यशाला का समापन गुरुवार को हुआ। इसमें सौ से अधिक छात्राओं ने कत्थक नृत्य की बारिकियां सीखी।
नृत्य प्रशिक्षिक गुरु वीणा जोशी ने इस शैली के नृत्य की हर विधा से छात्राओं को अवगत कराया। एक माह तक चले प्रशिक्षण कार्यशाला के समापन पर शिक्षा मंत्री डॉ.बीडी कल्ला ने वीडियो संदेश के माध्यम से सराहना की। साथ ही विश्वास दिलाया कि कला और शास्त्रीय संगीत के प्रति समर्पित विद्यार्थियों, कलाकारों को जयपुर ही नहीं देश विदेश में कला संस्कृति के प्रचार-प्रसार के लिए सहयोग किया जाएगा। इस मौके पर जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने छात्राओं को इस विधा को आगे भी जारी रखने के लिए प्रेरित किया।
स्पिक मैके के प्रांतीय कोऑर्डिनेटर शास्त्रीय संगीतज्ञ दामोदर तंवर ने बताया कि इस तरह की कार्यशाला बीकानेर में पहलीबार हुई है। उन्होंने बताया कि इसमें भागीदारी निभाने वाली अभ्यिर्थियों को जिला प्रशासन की ओर से २८ जून को रविन्द्र रंगमंच पर प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे, साथ ही इस दौरान वीणा नृत्य अकादमी से प्रशिक्षित छात्राएं नृत्य की सामूहिक प्रस्तुति देगी। कार्यशाला के सामपन पर राजेन्द्र जोशी, डॉ.सुनिता मांडा, डॉ.पदमा जोशी सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।