

जयपुरNidarindia.com मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस के नेता राहुल गांधी को ईडी की ओर से पूछताछ करने के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन आज दूसरे दिन भी जारी है। पार्टी के शीर्ष नेता के समक्ष अपनी एकजुटता दिखाने में कोई भी नेता पीछे नहीं रहना चाहता है, यही वजह है कि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने नई रणनीति बनाते हुए कार्यकर्ताओं को हर परिस्थितियों में तैयार रहने का मंत्र फूंका गया है। इसी कड़ी में सोमवार रात को ही जयपुर व आसपास के जिलों से कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने दिल्ली कूच कर दिया था। इससे पूर्व जयपुर प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में बैठक की गई थी, इसमें आगे रणनीति पर चर्चा की गई।
प्रदेश मुखिया पहले से ही है दिल्ली…
राहुल गांधी के साथ एकजुटता दिखाने के लिए कांग्रेस के बड़े नेता पहले से ही दिल्ली में मौजूद हैं। मुख्य मंत्री अशोक गहलोत ने बड़े नेताओं के साथ कल गिरफ्तारी दी थी। साथ ही रघु शर्मा, हरीश चौधरी,भंवर जितेंद्र सिंह, धीरज गुर्जर, जुबेर खान के अलावा राजस्थान के कई नेता दिल्ली में सक्रियता से जुटे हैं।
अर्से बाद दिखी सक्रियता…
राहुल गांधी को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया जाना कई मायने रखता है। यही वजह है कि कांग्रेस पार्टी इस मौके पर पूरी एकजुटता और अपनी सक्रियता दर्ज करवाना चाहती है। कांग्रेस के नेता इस मुद्दे पर सड़कों पर उतरने आगे आए हैं। खासकर राजस्थान कांग्रेस इसमें सक्रियता जरूरी सी है, क्योंकि अगले साल ही प्रदेश में विधानसभा चुनाव हैं। नेताओं और कार्यकर्ताओं को फील्ड में सक्रिय करने यह उपयुक्त अवसर है।
