राजस्थान : भारी पड़ रहा है पेयजल के अवैध कनेक्शन रखना, जलदाय विभाग ने ३७ के खिलाफ की यह कार्रवाई... - Nidar India

राजस्थान : भारी पड़ रहा है पेयजल के अवैध कनेक्शन रखना, जलदाय विभाग ने ३७ के खिलाफ की यह कार्रवाई…

बीकानेरNidarindia.com पानी के अवैध कनेक्शन रखना भारी पड़ रहा है। जलदाय विभाग अब ऐसे उपभोक्ताओं को चिन्हित कर उनके कनेक्शन काटने की कार्रवाई कर रहा है, ताकि अंतिम छोर तक रहने वाले लोगों को भी पर्याप्त मात्रा में पानी मिल सके।

सोमवार को विभाग की टीम ने सूरज विहार कॉलोनी, करमीसर क्षेत्र व रंगरेज फैक्ट्रियों में 37 अवैध कनेक्शन काटे। साथ ही लोगों को हिदायत भी दी। अधिशषी अभियंता विजय कुमार वर्मा ने बताया कि विभाग की टीम की ओर से सूरज विहार कॉलोनी में लोगों द्वारा लगभग 350 फीट तक लिए गए अवैध कनेक्शन काटे गए। साथ ही क्षेत्र की रंगरेज फैक्ट्रियों में मुख्य लाइन में से लिए गए अवैध जल सम्बन्ध भी काटे गए। उन्होंने बताया कि इन अवैध कनेक्शनों के कारण अन्तिम छोर के उपभोक्ता तक जलापूर्ति सुचारू नहीं हो पा रही थी। सहायक अभियंता संतोष राठौड़ ने बताया कि इस दौरान के आमजन को मुख्य लाइन से कनेक्शन नहीं लेने की समझाइश भी की गई। उन्होंने बताया कि भविष्य में मुख्य लाइन से कनेक्शन पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी, साथ ही नियमानुसार जुर्माना भी वसूला जाएगा।

अधिशाषी अभियंता ने लोगों से जलापूर्ति के समय बूस्टर नहीं लगाने की अपील की, जिससे अंतिम छोर के लोगों तक भी पानी पहुंच सके। इस दौरान 55 बूस्टर बंद करवा कर भविष्य में बूस्टर लगा कर पानी खींचता पाए जाने पर जब्ती करने की हिदायत दी गई। कार्यवाही करने वाले दल में कनिष्ठ अभियंता शत्रुघ्न व्यास, कनिष्ठ अभियंता-द्वितीय ललित सोनी, राजू, गोवर्धन व्यास, ओम प्रकाश पुरोहित, कैलाश शर्मा, सुरेन्द्र सिंह, अशोक श्रीमाली व सीताराम शामिल थे।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *