दिल्ली Nidarindia.com मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में कांग्रेस के नेता राहुल गांधी को आज ईडी के सामने पेश होने के लिए समन जारी किया गया है।
वहीं इस मामले के खिलाफ कांग्रेस ने पार्टी के मुख्यालय से ईडी कार्यालय के आगे से एक रैली निकालने का निर्णय किया था, जिसे दिल्ली पुलिस ने सहमति नहीं दी है। इस बीच कांग्रेस पार्टी ने मामले को लेकर सत्तारूढ़ भाजपा पर बदले की भावना से राजनीति करने का आरोप लगाया है।
ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को 13 जून को पेश होने को कहा था। उधर, कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पार्टी मुख्यालय 24, अकबर रोड से एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ऑफिस तक जाने की इजाजत मांगी गई थी। सांप्रदायिक माहौल और कानून-व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए रैली की अनुमति नहीं मिली है। गौरतलब है कि राहुल गांधी को ‘नेशनल हेराल्ड-एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड’ सौदे संबंधी मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में 13 जून को ईडी के समक्ष पेश होना है।वहीं पार्टी वरिष्ठ नेता पी.चिदंबरम ने इस मामले में राहुल गांधी को भेजे गए समन को निराधार बताया है।