चूरूNidarindia.com राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर केमिकल से भरे एक टैंकर ने एक कार को टक्कर मार दी, इस हादसे में कार में सवार चार लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तेज गति से दौड़ रहे टैंकर से इतनी भीषण टक्कर हुई की कार का अगला हिस्से का परखचे ही उड़ गए।
जानकारी के अनुसार आज सुबह चूरू के सुजानगढ़़ में हुए इस दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वाले चार युवक जोधपुर के व्यापारी बताए जा रहे हैं। चारों सालासर धाम बालाजी के दर्शन कर लौट रहे थे, इस दौरान सुजानगढ़ क्षेत्र के बेबासर में यह दर्दनाथ हादस हो गया, जब एक टैंकर ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मारी, इतना ही नहीं वो कार को २०-२५ फीट दूरी तक घसीटता हुआ ले गया। हादसे की सूचना मिलते ही पेट्रोलिंग टीम और समीप थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। स्थानीय लोगों की मदद से शवों को बाहर निकालकर समीप के राजकीय अस्पताल में भिजवा गया है।
सूचना मिलने पर एसडीएम सहित अधिकारी भी मौके पर पहुंच और क्षतिग्रस्त वाहनों को रास्ते से हटाया। बताया जा रहा है कि चारों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।