बीकानेरNidarindia.com राजकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल (महात्मा गांधी) विद्यालयों में अब योग्य अभ्यर्थी और सेवानिवृत्त शिक्षक पढ़ा सकेंगे। शिक्षा विभाग ने विद्या सम्बल योजना के तहत यह निर्णय किया है।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने इसके आदेश जारी किए है। इसके अनुसार इन शिक्षकों को गेस्ट फेकल्टी के रूप में लगाया जाएगा। इसमें केवल उन्ही रिक्त पदों को भरा जाएगा, जिन पदों के लिए साक्षात्कार प्रक्रिया कम से कम एक बार की गई है और उक्त प्रक्रिया पद नहीं भरे जा सके है। इसमें अंग्रेजी माध्यम से स्नात्तक और स्नातकोत्तर होना जरूरी है।
इन विद्यालयों में शिक्षकों के स्वीकृत पदों के लिए राजस्थान शिक्षा(राज्य एवं अधीनस्थ) सेवा नियम में प्रावधानित न्यूनतम योग्यता हो। इसमें साइंस बायोलॉजी, फिजिक्स, कैमेस्ट्री व गणित के अलावा शारीरिक शिक्षक, पुस्कालयध्यक्ष, लेब असिस्टेंट भी अंग्रेजी माध्यम में पास जरूरी है।
गौरतलब है कि प्रदेश में बड़ी संख्या में महात्मा गांधी विद्यालय खुल रहे हैं, लेकिन इनमें पर्याप्त शिक्षक नहीं मिल पा रहे हैं। निदेशालय ने इसके लिए प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं, जिसमें गेस्ट फेकल्टी के जरिए इन पदों को योग्यता रखने वालों अभ्यर्थियों से भरने की स्वीकृति प्रदान की है। इन शिक्षकों को लगाने के लिए स्कूल प्राचार्य और दो वरिष्ठ अध्यापकों की कमेटी गठित की गई है, जो इनका चयन करेगी।