रेलवे : परीक्षार्थियों के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेनें, दिल्ली-बांद्रा और दिल्ली सराय भगत की कोठी के बीच होगा संचालन... - Nidar India

रेलवे : परीक्षार्थियों के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेनें, दिल्ली-बांद्रा और दिल्ली सराय भगत की कोठी के बीच होगा संचालन…

जयपुरNidarindia.com रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए परीक्षा स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगा। उत्तर पश्चिमी रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेट शशि किरण के अनुसार ट्रेन संख्या 04004, दिल्ली-बान्द्रा टर्मिनस परीक्षा स्पेशल 10 जून को दिल्ली से रात 09:50 बजे रवाना होकर दूसरे दिन 03:20 बजे जयपुर पहुंचेगी और 03.30 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन मध्यरात्रि 00.30 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी।

इसी प्रकार ट्रेन संख्या 04003, बान्द्रा टर्मिनस-दिल्ली परीक्षा स्पेशल 14 जून को बान्द्रा टर्मिनस से रात ११:५५ बजे रवाना होकर दूसरे दिन जयपुर स्टेशन पर रात 10:45बजे आगमन व 10:55 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन 04:30 बजे दिल्ली पहुंचेगी। यह ट्रेन रेवाड़ी, अलवर, जयपुर, अजमेर, फालना, आबूरोड़, महेसाना, गांधीनगर कैपीटल, अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत व बोईसर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इसी तरह ट्रेन संख्या 04007, दिल्ली सराय-भगत की कोठी (जोधपुर) परीक्षा स्पेशल ट्रेन 11 जून को दिल्ली से अपराह्न ३:१० बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर रात ८:१० बजे आएगी और ८:20 बजे रवाना होकर अगले दिन 03:00 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 04008, भगत की कोठी (जोधपुर) -दिल्ली परीक्षा स्पेशल ट्रेन 14 जून को भगत की कोठी से रात ८:०० बजे रवाना होकर अगले दिन जयपुर स्टेशन पर 02:25 बजे आएगी व 02:35 बजे प्रस्थान कर 08:50 बजे दिल्ली पहुंचेगी। यह ट्रेन मार्ग में रेवाड़ी, अलवर, जयपुर, फुलेरा, मेडता रोड व जोधपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *