बीकानेरNidarindia.com नत्थूसर बास स्थित सिद्धपीठ श्री नवलेश्वर मठ से श्रद्धालुओं का एक दल तीर्थ स्थलों की यात्रा के लिए रवाना हुआ। इस मौके पर अधिष्ठाता शिव सत्यनाथ महाराज ने विधिवत रूप से इस दल को रवाना किया।
दल से जुड़े किसन सांखला के अनुसार दस दिन की इस धार्मिक यात्रा के दौरान यह दल राजस्थान के साथ गुजरात के प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों के दर्शन यह दल करेगा। देशनोक करणी माता के दर्शन से यात्रा शुरू होगी जो कि द्वारिका तक बीच में आने वाली प्रसिद्ध मंदिरों और धार्मिक स्थानों के दर्शन करते हुए आगे बढ़ेगी।
इससे पहले सभी यात्रियों ने नवलेश्वर मठ में स्थित महादेव मंदिर और संत महात्माओं की समाधियों पर धोक लगाई। सबने अधिष्ठाता शिव सत्य महाराज का आशीर्वाद लिया। उन्होने यात्रियों को आशीर्वचन कहे और स्वयं बस में बैठकर उनको यात्रा के लिए आश्रम से रवाना किया । इस अवसर पर आश्रम के संत विलासनाथ महाराज, आश्रम से जुड़े राजकुमार सांखला, मेघराज, ललित पंवार, राजेश सांखला आदि मौजूद रहे।