बीकानेरNidarindia.com श्रीडूंगरगढ़ में कल देर रात हुए एक सड़क हादसे के बाद जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल घायलों की सुध लेने के लिए ट्रोमा सेन्टर पहुंचे। वहां उपचाराधीन दो घायलों की स्थिति जानी।
दुर्घटना में चार की मौत हो गई, और दो गंभीर घायल है। जिला कलेक्टर ने ट्रॉमा सेंटर प्रभारी डॉ. एल.के. कपिल से घायलों के इलाज का फीडबैक लिया और बेहतर उपचार के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. मीना साथ रहे।
देर रात हुआ था हादसा…
श्रीडूंगरगढ़ में बुधवार देर रात को राष्ट्रीय राज मार्ग पर ट्रक-कार में भिंड़त हो गई थी, इस हादसे में एक दंपती सहित चार लोगों की मौत हो गई और दंपती का बेटा व बहू घायल हो गए थे। उनको बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे के वक्त एक कार सरदारशहर से बीकानेर की ओर आ रही थी, इस दौरान बीकानेर से एक ट्रक जा रहा था, बीच रास्ते में आमने-सामने की भिंड़त में कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, घटना के बाद उस रास्ते से गुजर रहे लोगों ने लोगों को गाड़ी से निकाला। फिर उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया।