शिक्षा : मांगे नहीं मानी तो 16 जून से आमरण अनशन पर उतरेंगे संगठन के कार्मिक, शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ ने नोटिस... - Nidar India

शिक्षा : मांगे नहीं मानी तो 16 जून से आमरण अनशन पर उतरेंगे संगठन के कार्मिक, शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ ने नोटिस…

बीकानेरNidarindia.com शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ की मांगों पर कार्रवाई नहीं होने से रोष है। संगठन की ओर से 11 सूत्रीय मांग पत्र पर समुचित कार्यवाही नहीं करने पर 16 जून से शिक्षा निदेशालय परिसर में आमरण अनशन की चेतावनी दी गई है।

इस संबंध में शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल को भी एक नोटिस देकर अवगत कराया गया है। इसके जरिए बताया गया है कि शिक्षा विभाग में मंत्रालयिक संवर्ग की समस्याओं, मांगो के निराकरण के सम्बन्ध में संघ की ओर से दिए गए मांग पत्र पर शिक्षा प्रशासन एवं राज्य सरकार द्वारा पुख्ता कार्यवाही नहीं किए जाने से विभाग के कार्मिकों में आक्रोश है।

गौरतलब है कि इस सम्बन्ध में 26 मई को एक दिवसीय सांकेतिक धरना शिक्षा निदेशालय परिसर में दिया गया था । संघ के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष कमल नारायण आचार्य ने बताया कि नोटिस में शिक्षा निदेशक को अवगत करवा दिया गया है कि 11 सूत्रीय मांग पत्र पर 15 जून तक कार्यवाही कर संगठन को सूचित नहीं करने की स्थिति में 16 जून (गुरुवार) से शिक्षा निदेशालय परिसर में आमरण अनशन प्रारम्भ कर दिया जाएगा।

जिसकी समस्त जिम्मेदारी राज्य सरकार एवं शिक्षा प्रशासन की होगी। प्रदेशाध्यक्ष गिरजा शंकर आचार्य ने बताया कि आमरण अनशन के नोटिस की प्रति शिक्षा मंत्री डॉ.बी.डी. कल्ला और अतिरिक्त मुख्य सचिव शिक्षा को भेजी गई है।

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *