

बीकानेरNidarindia.com संभाग में अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस का ऑपरेशन क्लीन जारी है। इसके तहत अपराधियों की गिरफ्तारियां हो रही है। रेंज में बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ व चूरू में टॉप-10 अपराधियों व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें कार्य कर रही है।
इस दौरान बुधवार को रेन्ज में कुल 20 स्थायी वारन्टियों, 110 गिरफ्तारी वारन्टियों, टॉप-10 अपराधियों में से 06 अपराधी, 01 भगौडें (299 सीआरपीसी), अन्य मुकदमात में वांछित 39 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। धारा 110 सीआरपीसी में कुल 39 व्यक्तियों और धारा 151 सीआरपीसी में 69 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।
कुल 284 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं आबकारी एक्ट में कुल 07 प्रकरण, एनडीपीएस में कुल 04 प्रकरण दर्ज किये गये है। आर्म्स एक्ट में कुल 04प्रकरण, जूआ एक्ट एक्ट में कुल 02 प्रकरण दर्ज किये गये है।
