जयपुरNidarindia.com राज्यसभा चुनाव को लेकर राजस्थान में सत्तारुढ कांग्रेस और विपक्षी पार्टी बीजेपी भारी मशक्कत कर रही है। दोनों ने जीत के लिए ऐडी से चोटी का जोर लगा रखा हैं, वहीं विधायकों की बाड़ेबंदी भी की गई है। चुनाव दस जून को प्रस्तावित है।
इसको देखते हुए अब अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से राजस्थान के लिए नियुक्त किए गए पर्यवेक्षक टीएस सिंह देव आज उदयपुर पहुंच रहे है।वे यहां पर विधायकों की बैठक लेंगे। सूत्रों के अनुसार टीएस सिंह देव के आज दोपहर को नई दिल्ली से रवाना हो सकते हैं। देव वहां पर पार्टी विधायकों सहित मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी मुलाकात करेंगे। इस दौरान चुनावों को लेकर चर्चा होगी।
बाड़ेबंदी में है तीनों प्रत्याशी…
कांग्रेस की तरफ से राज्यसभा का चुनाव लड़ रहे तीनों ही उम्मीदवार इन दिनों उदयपुर में बाड़ेबंदी में है। यह उम्मीदवार रणदीप सुरजेवाला, मुकुल वासनिक और प्रमोद तिवारी है। आज विधायकों के लिए वोट डालने की ट्रेनिंग का सेशन आयोजित किया जाएगा। वोट डालने के दौरान क्या-क्या सावधानियां बरतनी है उनके बारे में बताया जाएगा।
चार सीटो पर है रण
राजस्थान राज्यसभा की 4 सीटों के लिए सियासी घमासान मचा हुआ है। यह चुनाव 10 जून को प्रस्तावित है। कांग्रेस इसमें तीन प्रत्याशी रणदीप सुरजेवाला, प्रमोद तिवारी और मुकुल वासनिक को मैदान में उतारा है। वहीं, बीजेपी ने अधिकृत प्रत्याशी घनश्याम तिवाड़ी को मैदान में उतारा गया है, जबकि बीजेपी समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में उद्योगपति डॉ. सुभाष चंद्रा भी चुनावी मैदान में है। विधायकों के संख्या बल के लिहाज से सत्तारूढ़ पार्टी कांग्रेस दो सीटों पर जीत सकती है। बीजेपी की एक सीट पर जीत सुनिश्चित मानी जा रही है, लेकिन एक सीट पर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। इस सीट पर दोनों ही राजनीतिक दल अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं।