राजस्थान : शिक्षकों के साथ भेदभाव बर्दाश्त नहीं करेंगे, संगठन ने जताया रोष... - Nidar India

राजस्थान : शिक्षकों के साथ भेदभाव बर्दाश्त नहीं करेंगे, संगठन ने जताया रोष…

बीकानेरNidarindia.com सेवानिवृति के बाद भी शिक्षकों को पेंशन, प्रथम नियुक्ति से वास्विक लाभ देने सहित मांगों को लेकर सोमवार को राजस्थान समग्र शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने अतिरिक्त शिक्षा निदेशक रचना भाटिया से वार्ता की।

इय एकीकृत कर्मचारी महासंघ के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष भंवर पुरोहित एवं शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.उदय सिंह डिगार के नेतृत्व में अतिरिक्त निदेशक से मिले प्रतिनिधि मंडल ने रोष जताते हुए कहा कि शिक्षकों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। इसके कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रदेशाध्यक्ष डिगार ने कहा कि प्रदेश में शिक्षकों के प्रथम नियुक्ति तिथि से परीलाभ दिए जाए, वास्तविक नियुक्ति तिथि से लाभ दिया जाए, इसमें भेदभाव एवं सोतेला व्यवहार किया जा रहा है, जो कतई उचित नहीं है। उन्होंने परिपत्रों का हवाला देते हुए प्रथम नियुक्ति तिथि सेवानिवृत्त हुए कार्मिकों को पेंशन लाभ देने की मांग की इस अवसर पर वार्ता के दौरान प्रदेश के कई जिलों में लाभ देने संबंधी परिपत्र पेश किए गए जबकि कुछ जिलों में वेतन कटौती की जा रही है जिसका जमकर विरोध किया गया। इसी क्रम में प्रारंभिक शिक्षा निदेशक के नाम संयुक्त शिक्षा निदेशक शिव प्रसाद को भी वार्ता कर ज्ञापन सौंपा गया।

उन्होंने कार्यालय के मुख्य लेखा अधिकारी मनोज तंवर से भी वार्ता कर प्रकरण का उचित समाधान करवाने का आग्रह किया । प्रतिनिधि मंडल में तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश उपाधयाय, प्रबोधक संघ के मंत्री अविनाश व्यास, प्रदेश उपाध्यक्ष नारायण सिंह भाटी ,प्रदेश मंत्री संगठन मोहन स्वामी, राजस्थान के विभिन्न जिलों से आए हुए प्रतिनिधि बाड़मेर से पुरुषोत्तम सिंह इंदा एवं विशन राजपुरोहित उदयपुर से चंद्रशेखर, खेमराज नागदा पाली से नाथूराम, सुरेंद्र सिंह भंवर पुरी नरसिंह पालीवाल डूंगरपुर से भवानी सिंह शक्तावत सिरोही से खीमसिंह देवड़ा, हबीब खान, पालाराम ,पाबू सिह, उदयपुर से भवानी सिंह , लालचंद चित्तौड़ से घनश्याम ट्रेलर, प्रतापगढ़ से नरेंद्र पाल सिंह राणावत, शंभू सिंह राजपूत सहित सदस्य शामिल थे।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *