राजस्थान : अब ग्रामीण क्षेत्र के होनहार भी अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पढ़ सकेंगे - Nidar India

राजस्थान : अब ग्रामीण क्षेत्र के होनहार भी अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पढ़ सकेंगे

बीकानेरNidarindia.comश्रीकोलायत में सरकार ने सात नए महात्मा गांधी विद्यालय खोलने की स्वीकृति प्रदान की है। वहीं चार विद्यालयों को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय क्रमोन्नत किया गया है। ऊर्जा मंत्री भंवरसिंह भाटी के प्रयासों से कोलायत में शैक्षिक क्षेत्र में विकास हो रहा है।

यह होंगे अंग्रेजी माध्यम विद्यालय…

नवीन महात्मा गांधी विद्यालयों में रा.उ.प्रा.वि. 2 पी.एस.एम.-द्वितीय रणजीतपुरा, रा.उ.प्रा.वि. सार्वजनिक जलकुंड खिंदासर, रा.उ.प्रा.वि. तंवरो व बेलदारों की ढाणी गुड़ा, रा.प्रा.वि. पलाना, गजनेर नई, गडियाला व गिराजसर शामिल हैं। गौरतलब है कि इससे पूर्व भी कोलायत में वर्ष 2020 से अब तक 10 महात्मा गांधी विद्यालय स्वीकृत हो चुके हैं। इनमें ग्राम झझु, बरसिंगसर, गाढ़वाला, श्रीकोलायत, आरडी 931 बज्जू, गोडू, बीठनोक, हदां सियाणा शामिल हैं।

चार रा.उ.प्रा.वि. बने रा.उ.मा.वि. ऊर्जा मंत्री भाटी ने बताया कि क्षेत्र के 4 उच्च प्राथमिक विद्यालय बज्जू-तेजपुरा, बिजेरी, मेघासर व टोकला को सीधे उच्च माध्यमिक विद्यालयों में क्रमोन्नत किए जाने से इन ग्रामों के हजारों विद्यार्थियों को कक्षा 12 तक अध्ययन के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा विशेषकर बालिकाओं एवं उनके अभिभावकों के लिए तो यह बहुत बड़ी सौगात है।

हुआ है कायाकल्प…

मंत्री भाटी ने बताया कि बीते तीन साल में उनके विधानसभा क्षेत्र श्रीकोलायत में शिक्षा क्षेत्र का विकास एवं उपलब्धियां ऐतिहासिक हैं। बज्जू ब्लॉक में नवीन ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय की स्वीकृति, क्षेत्र की हर ग्राम पंचायत में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, कई नवीन प्राथमिक विद्यालय, कई नवीन बालिका विद्यालय, नए शाला भवन, अतिरिक्त कक्षा-कक्ष, कम्प्यूटर लैब, खेल मैदान, अध्यापकों के रिक्त पदों पर पदस्थापन आदि से विद्यालय शिक्षा के स्तर में प्रशंसनीय सुधार व प्रगति हुई है, साथ ही साथ महाविद्यालयी शिक्षा में भी शानदार सुधार एवं ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल हुई है। जिनमे श्रीकोलायत स्नाकोत्तर महाविद्यालय, देशनोक, हदां, बज्जू व श्रीकोलायत कन्या स्नातक महाविद्यालय ने क्षेत्र की उच्च शिक्षा की स्थिति में भी क्रांतिकारी बदलाव किया है।

मंत्री भाटी ने इन सारी उपलब्धियों का श्रेय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व वर्तमान शिक्षामंत्री बी.डी. कल्ला और निवर्तमान शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को दिया है।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *