बीकानेरNidarindia.com स्वास्थ्य लाभ के उद्देश्य से नत्थूसर गेट बाहर स्थित लालीमाई पार्क में योग शिविर चल रहा है। योग प्रशिक्षक पन्नालाल पुरोहित स्मृति इस इस शिविर में लोग योग की विभिन्न क्रियाओं का प्रशिक्षण ले रहे हैं।
योगाचार्य डॉ पन्नालाल पुरोहित स्मृति संस्थान के तत्वाधान में आयोजित शिविर के चौथे दिन बड़ी संख्या में योग साधकों ने योगाभ्यास किया।
प्रशिक्षक भुवनेश पुरोहित के सानिध्य में बालक-बालिकाओं एवं वरिष्ठजनों को शनिवार को सुक्ष्म क्रियाओं और अपने इम्यूनिटी को कैसे मजबूत करे, एकाग्रता को कैसे बढ़ाएं, उसके आसन, सूर्यनमस्कार एवं प्राणायाम बताए। महिला प्रशिक्षक यशोवर्धीनी आचार्य, उदय व्यास, मोनासरदार डूडी आदि भागीदारी निभा रहे हैं।
Post Views: 86