बीकानेरNidarindia.com विश्व योग दिवस के उपलक्ष में शास्त्री नगर परिवार व श्री दिव्य आयु हेल्थ ट्रस्ट की ओर से हनुमान वाटिका मंदिर में निशुल्क योग शिविर लगाया जा रहा है।
सचिन गुप्ता व छाया गुप्ता ने बताया कि ट्रस्ट परिवार के योग गुरु दीपक शर्मा उपस्थित लोगों को निशुल्क योग , एरोबिक्स , स्ट्रेचिंग, जुंबा, व भांगड़ा सिखाएंगे व उसके स्वास्थ्य लाभ के बारे में बताएंगे। यह निशुल्क शिविर हर रविवार को लगेगा सुबह 7:00 से 8:00
शिविर को लेकर डॉ.प्रीति गुप्ता, शालू, आलोक सहित कई सदस्य मौजूद रहेंगे।
Post Views: 53