बीकानेरNidarindia.com विप्र फाउंडेशन जोन 1-बी प्रदेश कार्यालय में शनिवार को एक बैठक हुई।
विफा प्रदेशाध्यक्ष भंवर पुरोहित के सान्निध्य में व बीकानेर शहर युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष एडवोकेट त्रिलोकनारायण पुरोहित की अध्यक्षता में हुई बैठक में कार्यकारिणी घोषित की गई विफा युवा प्रकोष्ठ राष्ट्रीय प्रभारी रवि शर्मा, विफा युवा प्रदेशाध्यक्ष गोपाल तिवाडी की सहमति के अनुसार युवा कुलदीप जोशी को संगठन महामंत्री,पवन सेवग को महामंत्री व नितिन चूरा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया है।
केशव ओझा व नीलेश आचार्य को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। गजेंद्र आचार्य, विजय चूरा, विकास सेवग व अरुण शर्मा को सचिव पद पर मनोनीत किया है। प्रसून शर्मा, विवेक व्यास व दाऊदयाल जोशी को संयुक्त सचिव एवं श्रीपति नारायण को खेलमंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई बैठक में विफा जोन 1-बी प्रदेश कार्यालय मंत्री रमेशचन्द्र उपाध्याय, प्रदेश कोषाध्यक्ष धनसुख सारस्वत ,निशांत गौड़ आदि मौजूद रहे।