बीकानेरNidarindia.com राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल के स्थानीय कार्यालय की ओर से 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कई कार्यक्रम होंगे।
विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी ने बताया कि इसकी शुरुआत कलेक्ट्रेट से जिला कलक्टर द्वारा सुबह 8:00 बजे पर्यावरण हरित वाहिनी को हरी झण्डी दिखाकर की जाएगी। ये पर्यावरण हरित वाहिनी सम्पूर्ण बीकानेर शहर में घूमकर गीत, बैनर्स एवं फ्लाइस के माध्यम से सिंगल यूज प्लास्टिक को उपयोग बंद करवाने के लिए जन-चेतना जागृत करेगी।
इसके बाद जिला उद्योग संघ रानी बाजार में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन प्रात: 9 से 11 बजे तक किया जाएगा। इसी कड़ी में शाम 6:00 बजे जेएनवी कॉलोनी स्थित सांइस पार्क मूर्ति सर्किल में श्रमदान किया जाएगा। इसके अलावा शहर के सभी प्रमुख सर्किल व चौराहे पर सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को प्रतिबंधित करने के लिए होडिंग्स लगाए गए है।