रेलवे : बठिण्डा-अनूपगढ़ स्पेशल ट्रेन 9 जून से, मिलेगी यात्रियों को सुविधा - Nidar India

रेलवे : बठिण्डा-अनूपगढ़ स्पेशल ट्रेन 9 जून से, मिलेगी यात्रियों को सुविधा

बीकानेरNidarindia.com यात्रियों की सुविधा को देखते हुए बठिण्डा-अनूपगढ़ के बीच में स्पेशल ट्रेन को दोबारा शुरू किया जा रहा है। वहीं बठिण्डा-सिरसा के बीच में नई स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार ट्रेन संख्या 04771, बठिंडा-अनूपगढ़ ट्रेन 09 जून से प्रतिदिन बठिंडा से 6:40 बजे रवाना होकर 11:55 बजे अनूपगढ़ पहुंचेगी, इसी प्रकार ट्रेन संख्या 04772, अनूपगढ़-बठिंडा ट्रेन 09 जून से प्रतिदिन अनूपगढ़ से 12:15 बजे रवाना होकर 05:20 बजे बठिण्डा पहुंचेगी। यह ट्रेन संगत, मंडी डबवाली, ढाबा, सांगरिया, हनुमानगढ़, डाबली राठान, पीलीबंगा, सूरतगढ़, सरूपसर, श्री विजयनगर और रामसिंहपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

बठिंडा-सिरसा स्पेशल नई ट्रेन 8 से

ट्रेन संख्या 04783, बठिंडा-सिरसा स्पेशल ट्रेन 08 जून से प्रतिदिन बठिंडा से 07:10 बजे रवाना होकर 09:30बजे सिरसा पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 04784, सिरसा-बठिंडा स्पेशल ट्रेन 09 जून से प्रतिदिन सिरसा से 7:50 बजे रवाना होकर 10:00 बजे बठिंडा पहुंचेगी।
यह ट्रेन गहरी भागी, शेरगढ़, मनवाला कोट बख्तू, बंगी निहालसिंह, रामां, रतनगढ़, कनकवाल, कलांवाली, सुखचैन व बड़ा गुढ़ा स्टेशनों पर ठहराव करेगी

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *