

बीकानेरNidarindia.com योगाचार्य डॉ.पन्नालाल पुरोहित स्मृति संस्थान के तत्वाधान में नत्थूसर गेट बाहर स्थित लालीबाई पार्क में योग शिविर शुरू किया गया है।
इसमें योग प्रशिक्षक भुवनेश पुरोहित बालक-बालिकाओं और वरिष्ठजनों को विभिन्न योग क्रियाएं,आसन प्राणायाम का अभ्यास करवाया। बुधवार को पहले दिन बच्चों जबरदस्त उत्साह रहा। बच्चो के सर्वांगीण विकास के लिए ताड़ासन, त्रिकोणासन ,गरूडासन, भुजंगासन, उतानपादआसन,अनुलोम विलोम, उदगीत प्राणायाम का अभ्यास करवाया गया।
शिविर में महिला प्रशिक्षक यशोवर्धीनी आचार्य, उदय व्यास, मोनासरदार डूडी, सुनीलम पुरोहित भी सेवाएं दे रहे हैं। शिविर के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म निशुल्क है। कार्यक्रम में राधाकृष्ण, शिवजी जोशी ने योगाचार्य डॉ.पन्नालाल पुरोहित के योग जीवन पर प्रकाश डाला।
Post Views: 82
