दिल्लीNidarindia.comभारतीय जनता पार्टी ने साफ किया है कि आने वाले चुनावों में किसी तरह की परिवारवाद की परम्परा नहीं चलेगी। अगले साल प्रस्तावित विधानसभा, नगर निकाय चुनावों में भाजपा नेता के बेटों को टिकट नहीं देने का निर्णय किया गया है।
भोपाल में आयोजित एक कार्यक्रम भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने यह बात स्पष्ट शब्दों में कही। उन्होंने कहा कि किसी भी नेता पुत्र को टिकट नहीं मिलेगा। केंद्रीय संगठन ने जो पॉलिसी बनाई है, उसी हिसाब से टिकट का वितरण होगा। यह केवल विधानसभा चुनाव नहीं, बल्कि निकाय चुनाव में भी लागू होगा। परिवारवाद की पार्टियों में भाजपा नहीं है। इस दौरान नड्डा ने पार्टी दफ्तर में मंत्रियों से भी चर्चा की।
Post Views: 60