बीकानेरNidarindia.com प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त की राशि किसानों के खाते में ट्रांसफर करने के लिए मंगलवार को शिमला में आयोजित हुए गरीब कल्याण सम्मेलन से जिले के 9 ब्लाक के 174 लाभार्थियों को डिजिटल माध्यम से जुडऩे का अवसर मिला।
जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के ने बताया कि ये लाभार्थी रवीन्द्र रंगमंच पर डिजिटल माध्यम से कार्यक्रम में लाइव उपस्थित रहे। इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, मुद्रा योजना पीएम पोषण अभियान, वन नेशन वन राशन कार्ड, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, उज्ज्वला योजना,पीएमएवाई शहरी, योजनाओं के लाभार्थी मौजूद रहे।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों से लाभार्थी शामिल हुए। इस दौरान प्रधानमंत्री ने देशभर में अलग अलग लाभार्थियों से संवाद कर योजनाओं से मिले लाभ, प्रकिया, समस्याओं आदि की जानकारी ली।