बीकानेरNidarindia.com राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी की ओर से राजस्थानी साहित्यकार परिचय कोश प्रकाशित किया जाएगा। संभागीय आयुक्त व अकादमी अध्यक्ष डॉ. नीरज कुमार पवन ने बताया कि इस परिचय कोश के लिए वर्तमान में राजस्थानी साहित्य-लेखन कर रहे राजस्थान के निवासी व प्रवासी साहित्यकारों का परिचय व डाटाबेस तैयार किया जाएगा। इससे पहले अकादमी द्वारा चालीस वर्ष पूर्व राजस्थानी साहित्यकार परिचय कोश प्रकाशित किया गया था।
अकादमी सचिव शरद केवलिया ने बताया कि परिचय कोश का संपादन वरिष्ठ साहित्यकार रवि पुरोहित करेंगे। परिचय कोश में राजस्थानी के वर्तमान में साहित्य-लेखन कर रहे उन साहित्यकारों को सम्मिलित किया जाएगा, जिनकी राजस्थानी भाषा में कम से कम एक पुस्तक प्रकाशित हुई हो।
परिचय कोश के लिए निर्धारित प्रारूप व जानकारी शीघ्र ही साहित्यकारों को उपलब्ध करवा दी जाएगी व साहित्यकार अपना परिचय गूगल फॉर्म, ईमेल, अकादमी वेबसाइट के अतिरिक्त अकादमी व संपादक के पते पर डाक से भी भेज सकेंगे।