बीकानेरNidarindia.com सोमवती अमावस्या पर सोमवार को श्रीकोलायत के पविद्ध कपिल सरोवर में हजारों की तादाद में आस्थावान लोगों ने डूबकी लगाई। कपिल मुनि मंदिर में दर्शन किए।
वहीं दान-पुण्य का सिलसिला दिनभर चला। अमावस्या के मौके पर लोगों ने जरुरतमंदों में वस्त्र, खाद्य सामग्री, शीतल पेयजल का वितरण किया। यह सिलसिला बीकानेर शहर लक्ष्मीनाथ मंदिर सहित क्षेत्रों में जारी रहा। तो कोलायत में कपिल मुनि मंदिर घाट से लेकर जगह-जगह पर दान-पुण्य का दौर चला। श्रद्धालु महिलाओं ने खाद्य सामग्री, वस्त्र इत्यादि जरुरतमंदों, साधु-संतों में वितरित किए।
मेले सा रहा माहौल…
कोलायत में सोमवार को अल सुबह से ही दर्शनार्थियों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। इसके चलते मुख्य बाजारों और मार्गों पर जाम की स्थिति बनी रही। मुख्य मार्ग पर वाहनों की कतारें रही। भीषण गर्मी के दौर में भी आस्थावान लोग कपिल सरोवर में डूबकी लगाने पहुंचे। साधु-संतों और पंडि़तों ने हवन में आहुतियां दी, धार्मिक अनुष्ठान हुए।