जयपुरNidarindia.com प्रदेश में प्रस्तावित राज्यसभा की चार सीटों के लिए चुनावों को लेकर कांग्रेस-बीजेपी ने ताकत झौंक दी है। दोनों ही पार्टियों ने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए है।
कांग्रेस ने इस बार मुकुल वासनिक, प्रमोद तिवारी और रणदीप सिंह सुरजेवाला को मैदान में उतारा है। गौरतलब है कि इस बार कांग्रेस ने राजस्थान के किसी नेता को राज्यसभा का टिकट नहीं दिया। दूसरी तरफ बीजेपी ने केवल वरिष्ठ नेता घनश्याम तिवाड़ी को उम्मीदवार बनाया है।
31 मई नॉमिनेशन का आखरी दिन…
राज्य सभा चुनाव के लिए 24 मई से नॉमिनेशन की प्रकिया शुरू चुकी है, 31 मई अंतिम तिथि है। वर्तमान समीकरणों के हिसाब से कांग्रेस की 3 और बीजेपी की 1 राज्यसभा सीट पर जीत तय मानी जा रही है।
सीएम के है करीबी
कांग्रेस के सूत्रों की माने तो रणदीप सुरजेवाला, मुकुल वासनिक को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी बताया जा रहा है। वहीं प्रमोद तिवारी भी नौ बार विधायक रहे है।
वासनिक राजस्थान कांग्रेस के लंबे समय तक प्रभारी रहे हैं, रणदीप सुरजेवाला राष्ट्रीय महासचिव हैं।
सीटों का गणित…
राज्यसभा में कांग्रेस के 3 सांसद पहले से हैं और 3 सीट पर जीत लगभग तय है। अब राज्यसभा में कांग्रेस के 6 सांसद हो जाएंगे, लेकिन एक नीरज डांगी को छोड़कर सभी बाहरी है।