बीकानेरNidarindia.com ट्रेन में बिना टिकट यात्रा करना भारी पड़ रहा है। रेलवे ने ऐसे यात्रियों पर नकेल कस रहा है। उत्तर पश्चिमी रेलवे बीकानेर मंडल ने इसके लिए टिकट चैकिंग अभियान चला रखा है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनिल रैना के निर्देश पर दो दिनों तक हनुमानगढ़, हिसार, सादुलपुर, बठिण्डा, हिसार, रोहतक, भिवानी सहित स्टेशनों पर अभियान चलाकर बिना टिकट यात्रा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है।
मंडल वाणिज्य प्रबंधक (द्वितीय)जितेन्द्र शर्मा ने भिवानी को बेस रखते हुए मंडल के टिकट निरीक्षकों के 17 स्टाफ के साथ बीकानेर मंडल के हनुमानगढ़ स्टेशन व ट्रेनों एवं बीकानेर,सादुलपुर,हिसार बठिण्डा, रोहतक-बठिण्डा,भिवानी-सिरसा,हनुमानगढ़ स्टेशनों पर टिकट चैकिंग अभियान चलाते हुए बिना टिकट यात्रा के कुल 621 मामलों सें 230035 रुपए वसूल किए और गंदगी फैलाने के 02 मामलों में रुपए 200 रुपए,अतिरिक्त किराया व जुर्माना सहित कुल 623 मामलों से 23 हजार 235 रुपए वसूल किए।