

दिल्लीNidarindia.com मन की बात मासिक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्टार्टअप पर बोले। उन्होंने कहा कि कोविड वैश्विक महामारी में भी भारत के स्टार्टअप(शुरुआती व्यवसाय) ने धन कमाने और मूल्यांकन बढ़ाना जारी रखा।
मोदी ने यूनीकॉर्न कंपनियों की संख्या 100 तक पहुंचने की बात कही। उन्होने कहा कि यूनिकॉर्न का अर्थ है कि कम से कम 7,500 करोड़ रुपए के कारोबार वाला स्टार्टअप। मोदी ने कहा कि कुल यूनिकॉर्न कंपनियों में से 44 यूनीकॉर्न केवल बीते साल स्थापित की गईं। इसके अलावा, इस साल तीन से चार माह की अवधि में 14 यूनीकॉर्न कंपनियां स्थापित की गईं। इसका अर्थ है कि वैश्विक महामारी में भी हमारे स्टार्टअप ने धन कमाना और मूल्यांकन बढ़ाना जारी रखा।
मोदी ने कहा कि वार्षिक वृद्धि दर अमेरिका, ब्रिटेन और कई अन्य देशों की तुलना में अधिक है। यह कंपनियां भारत की भावना को प्रदर्शित कर रही है और छोटे शहरों एवं कस्बों के लोग व्यवसायी बन रहे हैं।
