बीकानेरNidarindia.com राज्य राजमार्ग संख्या १३५ पर इन दिनों सड़क का निर्माण चल रहा है। इस मार्ग पर रविवार को ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी अवलोकन करेंगे।
भाटी रविवार को सुबह 10 बजे दासोड़ी से बीकानेर राज्य राजमार्ग संख्या 135 निर्माणाधीन सड़क का मोखा-हाडला के बीच और रणजीतपुरा से ओसियां वाया गोडू-बज्जू-सांखला फांटा-श्रीकोलायत, झझू-ओसियां सड़क का झझू-श्रीकोलायत के मध्य अवलोकन करेंगे।
वहीं सुबह 11 बजे से नवीन स्वीकृत राजकीय कन्या महाविद्यालय श्रीकोलायत, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय श्रीकोलायत के लिए भूमि का अवलोकन करेंगे। निर्माणाधीन ट्रॉमा सेंटर भवन, उप जिला अस्पताल श्रीकोलायत भवन के लिए भूमि अवलोकन, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के निर्माणाधीन भवन और इसके खेल मैदान भूमि का अवलोकन करेंगे। ऊर्जा मंत्री दोपहर 12:30 बजे श्रीकोलायत से गंगापुरा और माणकासर जाएंगे, साथ स्थानीय कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।